Abhishek Sharma Sister Wedding: आज शाही शादी में पंजाब के CM मान समेत फिल्मी हस्तियां करेंगी शिरकत
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:57 AM (IST)

पंजाब डेस्क: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और एशिया कप 2025 के हीरो अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कोमल की शादी लुधियाना के मशहूर बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाले लविश ओबराय के साथ हो रही है। शादी का भव्य आयोजन 3 अक्तूबर (शुक्रवार) को अमृतसर के फैस्टन पैलेस में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, बारात लुधियाना से अमृतसर के लिए रवाना हो चुकी है। इस शाही शादी में पंजाब के CM भगवंत मान समेत कई नामचीन शख्सियतों के पहुंचने की संभावना है। वहीं, क्रिकेट जगत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी इस मौके पर शिरकत करेंगे।
अभिषेक शर्मा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में छाए रहे थे। पंजाब लौटते ही वे बहन की शादी की तैयारियों में जुट गए। मंगलवार को हुए शगुन समागम में अभिषेक ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अभिषेक ने कहा, “मेरी बहन कोमल मेरे लिए बहुत लकी है। इस बार उसने शादी का गिफ्ट एशिया कप मांगा था और मैंने उसकी यह इच्छा पूरी कर दी। शादी के बाद भी हमारा भाई-बहन का रिश्ता ऐसे ही बना रहेगा।”