मशहूर Dress Designer के हत्याकांड की CCTV आई सामने, देखें कैसे घात लगाकर बैठे थे हमलावर

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:30 PM (IST)

अबोहर : उत्तर भारत के प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की आज सुबह गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। अब इस हत्याकांड को लेकर CCTV फुटेज सामने आई है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। हमलावर घात लगाए बैठे हुए थे और जैसे ही संजय वर्मा अपने शोरूम से बाहर आए उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। 

आरोपियों द्वारा पहले शोरूम के बाहर रेहड़ी के पीछे छिप कर संजय वर्मा का इंतजार किया गया। जैसे ही संजय वर्मा अपने शोरूम से बाहर आए तो उक्त आरोपियों द्वारा गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि संजय वर्मा करीब तीन दशक से ड्रेस डिजाइनिंग में उत्तर भारत का एक चर्चित चेहरा माने जाते हैं।  

शहीद भगत सिंह चौक पर संजय वर्मा और जगत वर्मा दोनों भाई मिलकर वेयर वेल नाम से शोरूम चलाते थे। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। आरजू बिश्नोई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा गया है कि 'वह हमारे दुश्मनों का साथ देता था, जो हमारे खिलाफ जाएगा, हम उसे खत्म कर देंगे।' यहां आपको बता दें कि पंजाब केसरी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News