Accident : कार और स्कूटर की भीषण टक्कर, चकनाचूर हुए वाहन
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:21 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंद्र गोराया) : विधानसभा हलका दीना नगर के अधीन आने वाले पुलिस स्टेशन बहिरामपुर के गांव रायपुर के पास देर शाम एक कार और स्कूटर की अचानक टक्कर होने की खबर प्राप्त हुई है। इस संबंध में एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, कसबा बहिरामपुर की तरफ से एक व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर अपने गांव रायपुर जा रहा था, जब वह गांव के पास पहुंचा, तो दीना नगर की तरफ से आ रहे एक स्कूटर से अचानक टक्कर हो गई। इस टक्कर के दौरान स्कूटर बुरी तरह चकनाचूर हो गया और कार को भी भारी नुकसान हुआ है। इस टक्कर में स्कूटर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं, इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कंचन किसोर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तुरंत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बाकी अभी तक टक्कर के कारणों का पता नहीं चल सका है। दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है और उन्हें कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।