पंजाब के वाहन चालक सावधान! आफत बनकर बरस रही बारिश, हालात खराब
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:47 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी में कल दो लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। पानी का बहाव नदी से बाहर निकलकर पास के खेतों और सड़कों तक पहुंच गया, जिससे जगह-जगह पानी भर गया।
आज सुबह एक स्विफ्ट कार में सवार दो पुलिसकर्मी जब सड़क से होकर नदी के जलस्तर का जायजा लेने जा रहे थे, तो अचानक कार पानी के तेज बहाव में फंसकर पास के खेतों की ओर बह गई। सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी जब गांव मकोड़ा के पास नदी की ओर बढ़े तो सड़क के बीच में बने निचले हिस्से से पानी का तेज बहाव आ रहा था। उन्हें इस जगह की जानकारी नहीं थी। जैसे ही उनकी कार वहां पहुंची, तेज धार में बहकर कार सड़क से दूर खेतों में जा फंसी।
काफी मशक्कत के बाद दोनों पुलिसकर्मी कार से बाहर निकलने में सफल रहे और अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी खेतों में धंस गई। बाद में गांव के लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से बड़ी मुश्किल से कार को पानी से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।