पंजाब के वाहन चालक सावधान! आफत बनकर बरस रही बारिश, हालात खराब

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:47 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी में कल दो लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। पानी का बहाव नदी से बाहर निकलकर पास के खेतों और सड़कों तक पहुंच गया, जिससे जगह-जगह पानी भर गया।

PunjabKesari

आज सुबह एक स्विफ्ट कार में सवार दो पुलिसकर्मी जब सड़क से होकर नदी के जलस्तर का जायजा लेने जा रहे थे, तो अचानक कार पानी के तेज बहाव में फंसकर पास के खेतों की ओर बह गई। सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी जब गांव मकोड़ा के पास नदी की ओर बढ़े तो सड़क के बीच में बने निचले हिस्से से पानी का तेज बहाव आ रहा था। उन्हें इस जगह की जानकारी नहीं थी। जैसे ही उनकी कार वहां पहुंची, तेज धार में बहकर कार सड़क से दूर खेतों में जा फंसी।

PunjabKesari

काफी मशक्कत के बाद दोनों पुलिसकर्मी कार से बाहर निकलने में सफल रहे और अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी खेतों में धंस गई। बाद में गांव के लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से बड़ी मुश्किल से कार को पानी से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News