दकोहा रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा, 3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 11:23 AM (IST)

जालंधर (महेश): दकोहा रेलवे फाटक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर रामा मंडी चौक की तरफ जातेे मार्ग पर रविवार को शाम 4.15 बजे दिल्ली से श्रीनगर जा रहे एक तेज-रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार 40 साल की महिला को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चलाने वाले मृतका के पति बलजिन्द्र सिंह निवासी गांव रंधावा मसंदा जिला जालंधर को इस हादसे में मामूली चोटें आईं।

PunjabKesari

हादसे की सूचना मिलते ही दकोहा स्थित चर्च के पास्टर अलीअजर मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद थाना जालंधर कैंट की पुलिस को बताया कि बलजिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी मनजीत कौर (मृतका) चर्च में माथा टेकने के लिए आए थे और करीब 4 बजे चर्च से अपने घर के लिए निकले थे।

PunjabKesari

एस.एच.ओ. कैंट अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की पहचान गुलाम हसन पुत्र अली मोहम्मद निवासी तेलगाम (बारामुल्ला) जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है, जिसे काबू कर लिया गया है और उससे हादसे संबंधी पूछताछ की जा रही है। अलीअजर पास्टर ने बताया कि मनजीत कौर की अचानक हादसे में हुई मौत से 3 बच्चों (2 बेटियां व 1 बेटा) के सिर मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है।  

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News