हादसा इतना भयानक कि एक झटके में निकल गई इस महिला की सांसे

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 10:54 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंद्र पंडित): अड्डा सरा के पास आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई  जबकि उसका देवर और बेटी घायल हो गए हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ जब गुरदासपुर के कस्स कलेर गांव से पासपोर्ट कार्यालय होशियारपुर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों के बीच पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार दी। 

इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रीटा पत्नी मेजर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका देवर अलाही पुत्र प्रेम सिंह व पुत्री प्रभजोत कौर घायल हो गई । थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि टांडा पुलिस ने घायल अलाही के बयान के आधार पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है | 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News