जालंधर के इस मेन रोड पर बड़ा हादसा, लोगों की रुकी सांसें

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:59 AM (IST)

जालंधर (खुराना): मिट्ठापुर रोड पर सड़क अचानक धंसने से सीमैंट से लदा एक ट्रक पलटते-पलटते बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का अनुमान है कि सड़क के नीचे सीवरेज सिस्टम या रोड गली का चैंबर होने के कारण यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटने से जानलेवा हादसा हो सकता था, बल्कि आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंच सकता था। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक से सामान उतारकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल, निगम प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत और जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News