टांडाः टैंपो ट्रैवलर पलटने से 17 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:17 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): जालंधर-पठानकोट हाईवे पर गांव कुराला के पास हुए सड़क हादसे में टैम्पो-ट्रैवल सवार 17 लोग घायल हो गए। वार्ड नं. 8 टांडा से संबंधित सभी घायल दीनानगर के गांव डीडा से किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे।
PunjabKesariहादसा 4 बजे के करीब हुआ जब गांव कुराला के पास गाड़ी का पिछला टायर निकल गया और गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में आत्माराम पुत्र रक्खा राम, ऊषा रानी पत्नी किशोर, शीलो पत्नी सुरजन, सोढी, राजेश पुत्र मीता, लक्की पुत्र राज कुमार, शाम प्यारी, सीता पत्नी राज कुमार, सुमन पत्नी बिट्टू, रेखा पत्नी पाल सिंह, बिट्टू पुत्र सुरजन, अमित कुमार पुत्र राज कुमार, ब्यास कौर पत्नी आत्मा सिंह, कुन्ती पत्नी मोहन लाल, रानी पत्नी हरमेश, किशोर पुत्र सुरजन सभी निवासी वार्ड नं. 8 व ड्राइवर जस्सी घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलैंस के कर्मचारियों दलजीत सिंह व सुरजीत सिंह ने सरकारी अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया।      

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News