पलों में उजड़ी हंसते-खेलते परिवार की खुशियां, 3 बच्चियों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:44 AM (IST)

फाजिल्का(नागपाल): फाजिल्का उपमंडल के गांव खरास वाली ढाणी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति सहित 3 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों की फरीदकोट में मृत्यु हो गई।
फाजिल्का के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सुलतान सिंह वासी ढाणी खरास वाली ने बताया कि वह गत रात्रि लगभग 7.30 बजे अपने मोटरसाइकिल पर बच्चों को घर लेकर जा रहा था कि रास्ते में खरास वाली ढाणी के निकट एक अज्ञात पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में वह तथा उसकी बेटियां सिमरनजीत कौर (9), कुलविंदर कौर (7) व मीरा रानी (2) घायल हो गईं।
घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर कुलविंदर कौर की मृत्यु हो गई जबकि सिमरनजीत कौर व मीरा रानी की फरीदकोट के अस्पताल में मौत हो गई। सदर पुलिस फाजिल्का द्वारा मृतक बच्चियों के पिता सुलतान सिंह के बयानों पर आरोपी अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।