Punjab: सुबह-सुबह  दर्दनाक हादसा, बच्चे को यूं खींच ले गई मौ-त

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 09:23 AM (IST)

होशियारपुरः शहर में सुबह-सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बच्चा प्रैक्टिस करने के लिए ग्राउंड में जा रहा था लेकिन रास्ते में एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 15-16 साल का अंकित साइकिल पर सवार होकर गढ़शंकर स्थित मैदान की ओर जा रहा था। रास्ते में आनंदपुर साहिब रोड की ओर से आ रहे एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। अंकित की मां सीमा रानी का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हरजीत सिंह ने बताया कि एक ट्रक ने साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दी है, जिससे बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News