Accident : तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 07:29 PM (IST)

पटियाला  : शहर के संगरूर रोड पर मिलिट्री एरिया के पास मोटरसाइकिल पर सवार नौजवान को अज्ञात ड्राइवर ने कार के साथ टक्कर मार दी। इस हादसे में नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह निवासी ग्रीन पार्क कालोनी पस्याना के तौर पर हुई। इस मामले में पुलिस ने गुरतेज सिंह निवासी ग्रीन पार्क कालोनी पस्याना की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गुरतेज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अमनदीप सिंह अपने मोटरसाइकिल पर मिलिट्री एरिया के पास जा रहा था तो अज्ञात कार चालक ने तेज रफ्तार कार लापरवाही के साथ उसके लड़के में मारी। इस हादसे में उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई और कोई व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल भी चोरी करके ले गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News