हादसा: परिवार पर टूटा मौत का कहर, तेज रफ्तार कार ने ली 6 लोगों की जान
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:37 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): आज शाम हुए एक भयानक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार चालक ने 6 लोगों की जान ले ली जबकि पुलिस के अनुसार यह आंकड़ा 4 का है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना चाटीविंड की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्युयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ऑटो में सवार लोग किसी समारोह में शामिल हो सुर सिंह पंडोरी गांव से वापिस लौट रहे थे। रास्ते में तरनतारन रोड पर स्थित गुरुद्वारा साहिब के नजदीक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक ही की ऑटो व कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड की ओर से आ रहा था, जिसने ऑटो में टक्कर मारी। इस दौरान ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था। अभी तक मृतको की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजाञ पुलिस मामले की जांच कर रही है।