Punjab: गैस लीक होने से भगदड़! लोगों के आने-जाने पर रोक, इलाका पूरी तरह सील

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 09:14 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): लुधियाना के भारत नगर चौक फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरी हुई थी। हादसा शुक्रवार देर रात दो बजे का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंच गई और एहतियात के तौर पर सड़क पर यातायात रोक दिया गया है। ट्रक पलटने से तेज आवाज के साथ गैस लीक हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर बुला ली गई है।

आज सुबह खबर लिखे जाने तक भी गैस काफी तेज आवाज के साथ लीक हो रही है और मौके पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात हैं। पुलिस ने दुर्घटनास्थल को आम जनता के लिए सील कर दिया है और फ्लाईओवर पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है। फिलहाल गैस लीक को रोकने की कोशिश की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News