विवाह से लौट रहे परिवार के साथ घटा हादसा, चलती कार को लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 11:48 AM (IST)

तरनतारन (रमन‌): विवाह समारोह से परिवार सहित वापिस लौट रही एक कार हादसाग्रस्त हो गई, जिस कारण कार को आग लग गई। कार सवार पति, पत्नी और बेटी को घायल हालत में तरनतारन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आग की चपेट में आई कार जल कर राख हो गई, जिसके कारणों का पता नहीं लग पाया। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में फिर चली गोलियां, कनाडा से आए नौजवान का किया कत्ल

इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सीटी तरनतारन की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार खजान सिंह निवासी गांव नूरदी अपनी पत्नी जसबीर कौर और बेटी हरजीत कौर के साथ किसी विवाह समरोह के बाद अमृतसर से वापिस लौट रहे थे। उक्त परिवार जब अपनी कार से गांव कैरोवाल में पहुंचे तो अचानक कार बेकाबू होते हुए वृक्ष के साथ जा टकराई, जिसके बाद कार को आग लग गई। 

यह भी पढ़ें : जुगाड़ू वाहनों पर लगाई पाबंदी मामला: सी.एम. मान ने बुलाई बैठक

लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग को काबू में पा लिया गया और कार सवारों को बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान एंबुलेंस की मदद के साथ तीनों घायलों को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस चौंकी टाऊन के इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि तीनों घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News