Accident : तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, पैदल जा रही महिला को कुचला
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:37 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): तेज रफ्तार कार की ओर से साइड मारे जाने कारण एक पैदल जा रही महिला की मौत हो जाने का पता चला है। शमशेर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव कोठे थेह वाले ने थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा को दिए बयानों में बताया कि उसकी पत्नी खेत से काम करके पैदल घर को जा रही थी तो जब वह गांव के बस अड्डे के नजदीक मेन सड़क को क्रास करने लगी तो मोगा साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से उसे साइड मार दी व कार भगाकर ले गया।
उसने बताया कि इस हादसे के दौरान कुलदीप कौर बेहोश होकर गिर गई, जिसे मैडीकल कालेज फरीदकोट में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। थाना सिटी पुलिस कोटकूपरा की ओर से शमशेर सिंह के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।