Accident : कपूरथला में भीषण सड़क हादसा, 1 महिला की मौत, 5 घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 08:55 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2 कारों की हुई भीषण टक्कर के दौरान 1 महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन जारी है। दरअसल शुक्रवार शाम कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव बरिंदपुर के पास 2 कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चियों समेत 5 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है।