बाढ़ पीड़ितों को नसीब नहीं हुआ खाना, लंगर ले जा रही गाड़ी का फटा टायर, 16 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 02:49 PM (IST)

फरीदकोट। बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए फरीदकोट जिले से गुरुद्वारा श्री जंड साहिब से लंगर लेकर जा रही एक धार्मिक संस्था की महेंद्रा गाड़ी का टायर फट गाया, जिस कारण 16 लोग घायल हो गए।  घायलों को 108 ऐबूलैंस की मदद से सिविल अस्पताल ज़ीरा में भर्ती करवाया, जहां कई व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालत ठीक न होने के कारण कई व्यक्तियों को प्राथमिक सहायता देने के बाद फरीदकोट मैडीकल कालेज में रैफर कर दिया गया है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पंजाब में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से नदियों में पानी घटने लगा है लेकिन सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि और कई गांव अब भी जलमग्न हैं। पंजाब सरकार ने राज्य में हाल में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए विशेष बाढ़ राहत पैकेज के रूप में बुधवार को केंद्र से 1,000 करोड़ रुपये की मांग की है। कई स्थानों पर स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ से तबाह लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए लंगर का आयोजन किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News