मोहाली में चलती गाड़ी को लगी आग, देखने वालों के खड़े हुए रोंगटे, बीच बैठे Couple...
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई”, यह कहावत शुक्रवार रात मोहाली में सच साबित हुई। देर रात लगभग 10:10 बजे फेज-9 स्थित आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम के बाहर एक चलती मारुति कार में अचानक आग लग गई।
गाड़ी के मालिक भारत भूषण, जो फेज-10 के निवासी हैं, अपनी पत्नी के साथ दीपावली की खरीदारी कर फेज-3बी2 से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें ओवरटेक करते हुए इशारा किया कि उनकी गाड़ी के नीचे से धुआं निकल रहा है। भारत भूषण ने तुरंत गाड़ी रोकी और पत्नी सहित बाहर निकले। कुछ ही सेकंडों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
भारत भूषण ने बताया कि फॉर्च्यूनर में सवार लोग उनके लिए भगवान का रूप साबित हुए, क्योंकि अगर उन्होंने चेतावनी न दी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। SHO सतनाम सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आग कार की तकनीकी खराबी के कारण लगी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।