पटाखे चलाने से पहले ही हो गया Blast, एक की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): लोहे के पाइप में पोटेशियम डालकर धमाका करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने दड़वा में दो बच्चे झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को पीजीआई में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने दड़वा निवासी 11 वर्षीय मारुति को मृत घोषित कर दिया, जबकि 15 वर्षीय नाजिम की हालत गंभीर बनी हुई है।
दिवाली के त्योहार के लिए दड़वा निवासी मारुति और नाजिम ने लोहे की पाइप से धमाका करने के लिए गन बनाई थी। रामगढ़ से पोटेशियम लाने के बाद दोनों बच्चे घर की छत पर गए। नाजिम और मारुति छत पर पत्थर से पोटेशियम रगड़कर पाउडर बना रहे थे, ताकि पाउडर को लोहे के पाइप में डालकर धमाका कर सकें। पाउडर बनने से पहले ही पोटेशियम में विस्फोट हो गया और दोनों बच्चे झुलस गए। विस्फोट की आवाज सुनकर परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मारुति और नाजिम को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मारुति को मृत घोषित कर दिया। नाजिम के दादा नवाजुद्दीन ने बताया कि त्योहारों पर पटाखे बनाने के लिए रामगढ़ हरियाणा इलाके में पोटेशियम आसानी से मिल जाता है।
पोटेशियम प्रतिबंधित है पर रामगढ़ में खुलेआम बिक्र रहा
भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने आरोप लगाया कि पोटेशियम पूरे देश में प्रतिबंधित है, लेकिन रामगढ़ में इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है। दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दरिया चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शशि शंकर तिवारी और परिजनों का कहना है कि बच्चों को यह पोटेशियम बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here