बस स्टैंड के पास भीषण हादसा, माता-पिता के सामने बच्चे की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:31 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में आज सुबह बस स्टैंड पुल पर एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए 108 एम्बुलेंस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक हादसा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा कि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क पर पड़ा था।
उसे तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रणवीर के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here