अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, नाबालिग लड़की की मौत, 40 जख्मी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:42 PM (IST)

तरनतारन (रमन): आज देर शाम अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के दौरान एक नौजवान नाबालिग लड़की की मौत हो गई जबकि इस दौरान करीब 40 व्यक्तियों के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पीटर रेडी पर सवार जिला तरनतारन के गांव रटौल के निवासी सुल्तानपुर लोधी के लिए रवाना हुए थे। जब वह गांव बागड़िया के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक मिनी बस ने उसे बुरी तरह से टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर पहुंची थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर की पुलिस द्वारा मृतक का शव कब्जे में ले लिया गया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक सिविल अस्पताल तरनतारन में तैनात डॉक्टरों द्वारा जख्मों का इलाज किया जा रहा था जबकि कईयों को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News