लाडोवाल Toll Plaza पर मची अफरा-तफरी, एक-एक करके दर्जनों वाहन आपस में टकराए
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 11:31 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर आज सुबह करीब साढे 9 बजे आधा दर्जन के करीब वाहनों में टक्कर हो जाने का मामला सामने आया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार विक्रम सिंह ने बताया कि जालंधर की तरफ से एक कैंटर चालक लुधियाना की तरफ जा रहा था और इसी दौरान उसने अपने वाहन को मोड दिया और इसी के चलते पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आधा दर्जन वाहन उसके साथ जाट कराए, जिसके करण करीब चार व्यक्ति मामूली रूप में जख्मी हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि वाहनों का भारी नुकसान है हुआ है परंतु हादसे में लोगों का बचाव हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी गई है।

