Ludhiana से Jalandhar आ रहे ट्रक के साथ बड़ा हादसा, मची भगदड़
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : लुधियाना से जालंधर आ रहे एक ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया। सलेम टाबरी थाना अंतर्गत भाटिया बेट पर चावल की बोरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरकर पलट गया।
घटना की जानकारी देते हुए एल्डिको एस्टेट पुलिस चौकी के प्रभारी जिंदर लाल सिद्धू ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे लुधियाना से जालंधर जा रहा चावल की बोरियों से भरा ट्रक मल्होत्रा पैलेस पुल के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि घटना में ट्रक चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here