माता चिंतपूर्णी गए श्रद्धालुओं के साथ घटा हादसा, पलों में मच गई चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हिमाचल प्रदेश माता चिंतपूर्णी मंदिर के गए श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा होने की खबर मिली है। हिमाचल के बनखंडी में नेशनल हाईवे-503 पर 3 मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई जिसमें एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक श्रद्धालु अमृतसर का रहने वाला दीप बताया जा रहा है। वहीं इस दौरान 2 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए जिनका इलाज सिविल अस्पताल देरहा में चल रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी मंदिर से माथा टेकर कांगड़ा के ब्रजेश्वरी देवी मंदिर जा रहे थे। इसी बीच मां बगलामुखी मंदिर से पहले युवकों के साथ हादसा हो गया। इस दौरान तीनों मोटरसाइकिल एक तरह ही जा रहे थे वहीं सामने से एक ट्राला आ गया जिससे बचते समय तीनों मोटरसाइकिल आपस में ही टकरा गई।  

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस चौकी रानीताल के एएसआई ने बताया कि घटना सूचना मिलते ही वह टीम के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे-503 पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है और सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News