Marriage Anniversary मनाने Canada गया पंजाबी जोड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:49 PM (IST)

समाना (अशोक) : कनाडा में शादी की सालगिरह मनाने गए पंजाबी जोड़े के साथ बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। अमेरिका में घटित एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में समाना के गांव फतेहगढ़ छन्ना के पिता-पुत्र की मौत हो गई जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक प्रदीप भारद्वाज के ताया सुरेंद्र शर्मा निवासी गांव फतेहगढ़ छन्ना ने बताया कि लगभग 12 साल पहले शिक्षा प्राप्त करने हेतु कनाडा गया प्रदीप वहां से अमेरिका शिफ्ट हो गया।

PunjabKesari

गत दिनों प्रदीप अपनी पत्नी व पुत्र तथा एक मित्र के साथ कनाडा गया व शादी की सालगिरह मनाने के उपरांत कार द्वारा ब्राम्पटन (कनाडा) से अमेरिका स्थित अपने घर वापस आ रहे थे कि एक तेज गति ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में प्रदीप भारद्वाज (35) व उनके पुत्र अयांश (7) की मौत हो गई जबकि पत्नी अंशुला व मित्र गंभीर घायल हो गए। पिता की मौत के बाद प्रदीप शर्मा अपनी माता उपदेश रानी को भी अपने साथ अमेरिका ले गया था जबकि उसकी बहन नवदीप पहले ही कनाडा में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News