पंजाब में शादी के 4 दिन बाद दुल्हन की मौ''त, मातम में बदलीं खुशियां
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:10 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब (विपन बीजा): फतेहगढ़ साहिब में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिसमें एक नए शादीशुदा जोड़े की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में चार दिन पहले शादी करके आई दुल्हन की मौत हो गई और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए बडाली अला सिंह थाने के SHO हरकीरत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मानुपुर से बलाड़े वाले रोड पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस कार में 21 साल का नया शादीशुदा जोड़ा गुरमुख सिंह और अमरदीप कौर सवार थे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस हादसे में लड़की अमरदीप कौर की मौत हो गई और गुरमुख सिंह का चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में इलाज चल रहा है, उनकी शादी इसी रविवार को हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

