Yo Yo Honey Singh के लाइव कंसर्ट के दौरान बड़ा हादसा, सामने आई तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के लाइव कंसर्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रायपुर में आयोजित हनी सिंह के लाइव कंसर्ट में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच एक युवक का पैर ड्रेनेज जाली में फंस गया।
इस घटना के बाद हर तरफ शोर मच गया। दर्द से तड़प रहे युवक ने पैर निकालने की लाख कोशिश की लेकिन युवक पैर निकालने में नाकाम रहा। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक के पैर को निकालने के लिए एमरजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद लड़के के पैर को बाहर निकाला गया।
बता दें कि पिछले कई महीनों से हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शालिनी से तलाक लेते ही हनी सिंह मॉडल टीना थंडानी के साथ रिलेशनशिप में आए थे, लेकिन अब लगता है कि हनी सिंह ने टीना से भी ब्रेकअप कर लिया है।