ED Raid की Exclusive तस्वीरें आई सामने,  डंकी रूट कारोबार का खुलासा

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 01:28 PM (IST)

जालंधर(मृदुल): पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18 दिसंबर 2025 को जालंधर ईडी द्वारा डंकी रूट मामले में 13 ठिकानों पर की गई छापेमारी में अहम खुलासे हुए हैं। शुरुआती जांच में इस अवैध नेटवर्क से जुड़े कई ठोस सबूत हाथ लगे हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। 

PunjabKesari

ईडी को दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपए नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने की ईंटें बरामद हुई हैं। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही डंकी रूट से जुड़े अन्य लोगों के साथ की गई चैट और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।

वहीं हरियाणा में डंकी रूट के एक बड़े खिलाड़ी के ठिकाने से इस अवैध कारोबार से जुड़े रिकॉर्ड और दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि यह आरोपी अमेरिका भेजने के बदले उम्मीदवारों से जमानत के तौर पर प्रॉपर्टी के कागजात अपने पास रखता था, खासकर मैक्सिको के रास्ते डंकी रूट के जरिए भेजने के मामलों में। इसके अलावा अन्य आरोपियों के ठिकानों से भी मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ईडी अब इन सबूतों के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News