अकाऊंटैंट्स ने की कैंथ से मुलाकात, GST की वार्षिक रिटर्न की समय सीमा बढ़ाने की मांग
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 09:00 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब भर के अकाऊंटैंट्स पर आधारित दी पंजाब अकाऊंटैंट एसोसिएशन के सदस्यों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात कर उनसे मांग की कि केन्द्र सरकार जी.एस.टी. की वार्षिक रिटर्न की समय सीमा को बढ़ाए।
एसोसिएशन के प्रधान धर्मेंद्र सिक्का ने कहा कि वार्षिक जी.एस.टी. रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 30 जून है, जिसके बाद जुर्माना शुरू हो जाएगा परंतु अभी तक प्रोफैशनल्स में विभिन्न नियमों को लेकर संशय बना हुआ है। सरकार भी प्रैस नोट जारी करके हाल ही में कई बदलावों की सूचना दे चुकी है। ऐसे में रिटर्न में गड़बडियां न हों इसलिए रिटर्न फाइल करने की समय सीमा कुछ माह के लिए बढ़ाई जाए तथा प्रक्रिया आसान की जाए।शिष्टमंडल में वरिष्ठ उपप्रधान नरेश चलहोत्रा, अरुण महाजन, वरिन्द्र शर्मा, रमेश गाबा, कपिल बजाज, अभिषेक सिंगला, रविन्द्र दत्ता, राजेश कुमार, हेमंत शर्मा, हरभजन सिंह, विजय कुमार, राजेन्द्र धीर शामिल थे।