पैरोल पर आए आरोपी गैंग बना कर रहे थे कांड, चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:24 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/ऋषि): जेल से पैरोल पर आए आरोपी ने गैंगबना कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी तेजधार हथियारों के बल पर राहगीरों से मोबाइल, नकदी व कीमती सामाना लूट लेते थे।
थाना सदर की पुलिस को लूटपाट करने वाले गिरोह की भनक लगी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 4 लोगों को काबू कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से 2 दर्जन से अधिक लूटपाट की वारदातें हल होने की संभावना है। काबू किए आरोपियों की पहचान पुलिस ने ग्यासपुरा के रहने वाले गोलू कुमार, मानकवाल के रहने वाले मोहन, अनिल कुमार व ग्यासपुरा के रहने वाले मुकेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों से 5 मोटरसाइकिल, 23 मोबाइल, 4 कीमती घड़ियां, एअर पॉड, एक किरच व दातर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
ए.डी.सी.पी.-2 कर्णवीर सिंह ने बताया कि थाना सदर के इंस्पैक्टर अवतार सिंह की पुलिस पार्टी गश्त के संबंध में टी-प्वाइंट साई धाम मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी स्प्लैंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचने के लिए जा रहे है जिस पर रेड कर पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लुधियाना के अलग-अलग इलाकों में जाकर वारदातों को अंजाम देते थे।
वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों को घेरकर उन्हें दातर दिखा कर धमकाते थे और फिर उनका सामान छीन लेते थे। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर की 3 , थाना डेहलों, थाना दुगरी, थाना डाबा में हुई 6 वारदातों को ट्रेस किया है जबकि अन्य वारदातों को ट्रेस करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी गोलू कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और आरोपी कोर्ट से गैर-हाजिर चल रहा है । आरोपी मोहन उर्फ मोनू के खिलाफ थाना सदर में गैंगरेप व जेल एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह जमानत पर आया हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे लूटा गया सामान किन लोगों को बेचते थे और उन्होंने मोटरसाइकिल कहां से चुराए हैं। आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here