कलियुगी बेटा बना हैवान : पिता की गोली कर की हत्या, हुआ फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:47 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिले के बहादुरनगर गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रिटार्यड फौजी सुखवंत सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पुत्र सतविंदर सिंह है। जानकारी अनुसार, यह वारदात  फसल बेचने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में हुई है। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी फरार है।

डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि सतविंदर ने गुस्से में आकर पिता पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने हत्या छिपाने के लिए तुरंत शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बात की भनक लगते ही गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और जैसे ही पुलिस को घटना की भनक  लगने पर जब पुलिस उनके घर पहुंची तो सतविंदर सिंह फरार था। परिवार ने पहले सुखवंत सिंह की मौत बीमारी से बताई, लेकिन घर में खून बिखरा देखकर उन्होंने कहा कि बंदूक साफ करते समय गोली लग गई थी। फिलहाल पुलिस ने सतविंद्र सिंह के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News