Video: दिव्यांग के साथ मारपीट करने वाले ASI पर पुलिस का Action
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 02:45 PM (IST)

जालंधरः यहां के बस्ती बावा खेल में दिव्यांग के साथ मारपीट करने वाले ए.एस.आई. पर पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद ए.एस.आई. रघुवीर सिंह को पुलिस विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि कबीर विहार के रहने वाले एक दिव्यांग को ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने लातों और घुसों से पीटा। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार दिव्यांग महेंद्र कुमार ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में ए.एस.आई. रघुवीर उससे पूछताछ करने आए थे और उस पर भी चोरी का आरोप लगा रहे थे। इतना ही नहीं ए.एस.आई. ने उससे रिश्वत भी मांगी। जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने उससे बुरी तरह से मारपीट की, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।