पंजाब में वाहन चालकों की आई शामत, बड़े पैमाने पर शुरू हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:07 PM (IST)

बनूड़ (गुरपाल): ट्रैफिक पुलिस बनूड़ ने बैरियर पर विशेष नाका लगाया और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अल्कोहल मीटर मशीन से जांच कर चालान काटे। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस बनूड़ के इंचार्ज मनजीत सिंह के नेतृत्व में बनूड़ बैरियर पर विशेष नाका लगाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों की एल्कोमीटर मशीन से जांच की गई तथा नशे में धुत लोगों की पहचान की गई। उनके नियमों के अनुसार चालान जारी किये गये। इसके अलावा बनूड़ ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों में मोटरसाइकिल और स्कूटर लाने वाले नाबालिग बच्चों को चेतावनी जारी की है।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी मंजीत सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि सड़क नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर यातायात पुलिस ने करीब एक दर्जन वाहन चालकों के चालान काटे तथा कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उनके साथ ए.एस. आई. के अलावा रणधीर सिंह धीरा, परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here