क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:11 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने बीती रात थाना मेहरबान के इलाके में एक ट्रक को काबू करके उसमें 55 किलो चूरा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि उनकी पुलिस टीम कड़ियांना खुर्द के पास मौजूद थी और इसी दौरान सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 55 किलो चूरा पोस्त बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखदेव सिंह लड्डू वासी लक्खोवाल कला और लवप्रीत सिंह लवली वासी हरियाणा को गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here