'Haveli' पर चला बुलडोजर , तस्वीरों में देखें पूरा मंजर

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 02:50 PM (IST)

जालंधर  (खुराना): 66 फुट रोड पर स्थित क्यूरो माल की बिल्डिंग में एक हवेली मालिक द्वारा पार्किंग एरिया में किए जा रहे निर्माण को गिराने के लिए आज नगर निगम की टीम ने जैसे ही वहां डिच मशीन चलाई वहां मौजूद लेबर के आदमियों तथा हवेली  के प्रतिनिधियों ने विरोध कर दिया ।

PunjabKesari

इस  विरोध के चलते निगम टीम पर पथराव भी किया गया जिस कारण निगम की एक जिप्सी के शीशे इत्यादि टूट गए और एक कर्मचारी कमलभान को चोटें  तक आई, उसे प्राथमिक उपचार दिया गया । इस अवसर पर निगम टीम के साथ निगम की पुलिस भी मौजूद थी परंतु वह विरोध का सामना नहीं कर पाई जिस कारण निगम टीम को वापस लौटना पड़ा । इस कार्रवाई दौरान निगम टीम ने काफी निर्माण को गिरा भी दिया और कहा कि इसे हटाने हेतु पहले कई नोटिस दिए गए थे ।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News