एक्साइज विभाग की कार्रवाई, सतलुज नदी से भारी मात्रा में लाहन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:00 AM (IST)

लुधियाना (सेठी) : एक्साइज विभाग द्वारा सतजुल नदी के नजदीक क्षेत्र पर कार्रवाई करते हुए 1.75 लाख लाहन पकड़ कर नष्ट की। पंजाब की नदियों के किनारे अवैध रूप से तैयार लाहन के संदर्भ में और विशेष रूप से त्योहारी सीजन में अवैध शराब की बिक्री के संकट को ध्यान में रखते हुए, एक्साइज कमिश्नर पंजाब के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सतलुज नदी तल क्षेत्र में 15-20 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान सुबह 7 बजे आरंभ हो गया, इस कार्रवाई की अगुवाई असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज लुधियाना (वेस्ट) शिवानी गुप्ता ने खुद मौके पर मौजूद रह कर की, जबकि एक्साइज ऑफिसर दीवान चंद, अमित गोयल, एक्साइज इंस्पेक्टर हरदीप बैंस, हरजिंदर सिंह  और राजन सहगल के साथ कई एक्साइज पुलिस और सहयोगी शामिल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News