आपके पास भी है Electric Scooter तो पढ़ लें ये खबर, वरना …

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 03:15 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में अंडरएज ड्राइविंग पर नुकेल कसने के लिए कार्रवाई के लिए दी गई 20 तारीख तक की चेतावनी आज खत्म हो चुकी है।  आज ट्रैफिक पुलिस चौंकों में नाकाबंदी करेगी लेकिन आज भारत बंद के चलते वाहन चालकों को राहत दी गई है, लेकिन कल से चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. के आदेशों के बाद  ट्रैफिक पुलिस ने जोर-शोर से विभिन्न स्कूलों में जाकर करीब 200 से ज्यादा सैमीनार लगाकर बच्चों, अभिभावकों को जागरूक किया कि अंडरएज वाहन चालकों पर कार्रवाई हो। यहां तक कि इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते पकड़े गए तो भी कार्रवाई तय है। 

बता दें कि 2019 में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर कोई परिजन अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की आज्ञा देता है तो बच्चे का चालान होने के साथ-साथ पैरेंट्स को भी 25 हजार रुपए का जुर्माना या 3  वर्ष की कैद हो सकती है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी बच्चे को अपना वाहन चलाने की आज्ञा देता है तो उस पर भी कार्रवाई हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News