PSPCL के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : PSPCL के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. के मत्वपूर्ण योगदान को मानयता देते हुए भारत सरकार ने कार्पोरेशन को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य की रूफटॉप सोलर ऊर्जा को 60.51 मेगावाट की सफलतापूर्वक वृद्धी के लिए 11.39 करोड़ रुपये का वित्तीय पुरस्कार दिया है। इस क्षमता वृद्धि से प्रतिदिन लगभग 2.4 लाख यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो कि पंजाब द्वारा स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रूफटॉप सोलर ऊर्जा की तरक्की पर रौशनी डालते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान भी 86 मेगावाट की प्रभावशाली वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता अब तक 430 मेगावाट हो गई है, जो राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उपलब्धि के बहुमुखी लाभ दिखाते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि इस क्षमता वृद्धि से पैदा होने वाली सौर ऊर्जा पी.एस.पी.सी.एस. के उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में काफी कमी करेगी और पर्यावरण को भी काफी फायदा होगा। उन्होंने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाएं और पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट, 2 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 18,000 रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट के लिए कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाएं। बिजली मंत्री ने आगे कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. ने रूफटॉप सोलर को अपनाने की सुविधा को उत्साहित करने के लिए एक समर्पित नोडल दफ्तर शुरू किया है।

इस पहल का उद्देश्य सौर ऊर्जा का उपयोग करने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों और संगठनों के लिए सिंगल-प्वाइंट संपर्क प्रदान करना है। इस नोडल दफ्तर से 9646129246 पर फोन या rts.ipc@gmail.com पर ई-मेल द्वारा संपर्क किया जा सकता है। बिजली मंत्री ने कहा कि रुफटॉप सौर ऊर्जा को और अधिक बढ़ावा देने और व्यापक जनतक जागरूकता पैदा करने के लिए पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा प्रमुख समाचार पत्रों में विभिन्न विज्ञापनों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

बिजली मंत्री ने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य लोगों को उनकी बिजली की जरुरतों के लिए  सौर ऊर्जा समाधान अपनाने के लिए जागरुक और प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बिजली मिश्रण उत्पादन में साफ-सुथरी और लागत से प्रभावी नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. रुफटॉप सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देकर यह जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लिए टिकाऊ भविष्य को नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।     

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News