शिक्षा विभाग के नियमों की अवहेलना करने वाले 2 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई, नोटिस जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 10:48 AM (IST)

अमृतसर : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ठंड की छुट्टियों में स्कूल लगाने वाले दो प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा माधव विद्या निकेतन स्कूल तथा बाबा ईश्वर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल रणजीत एवेन्यू को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। इसके अलावा विभाग के पास आधा दर्जन के करीब शिकायतें आई हैं जिनकी चैकिंग खुद जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी जुगराज सिंह रंधावा व जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री राजेश शर्मा द्वारा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा भारी ठंड व धुंध के कारण सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टियां की गई हैं। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी निर्देशों की पालना करवाते हुए जिला स्तर पर भी पत्र जारी किया गया है कि कोई भी स्कूल नियमों की अवहेलना करता अगर पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभाग द्वारा निर्देशों की इन-बिन पालना करवाने के लिए आज सुबह 7:00 बजे चंडीगढ़ से मुख्य अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी व एलिमेंट्री को जारी किए गए कि वह खुद जाकर फील्ड में चैकिंग करें, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी जुगराज सिंह रंधावा व जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री राजेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सैक्रेड हार्ट स्कूल, श्री राम आश्रम स्कूल मजीठा रोड फॉर एस स्कूल, एस.एल. भवन स्कूल, माधव विद्या निकेतन स्कूल, बाबा ईश्वर सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल रणजीत एवेन्यू, हर कृष्ण स्कूल आदि का निरीक्षण किया गया, जिनमें से माधव विद्या निकेतन स्कूल व बाबा ईश्वर सिंह स्कूल में स्टाफ पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों का मतलब है कि न तो विद्यार्थी, न ही स्टाफ स्कूल में आ सकता है परंतु अभी भी कुछ स्कूल सरकारी निर्देशों को नजर-अंदाज कर रहे हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास आधा दर्जन के करीब शिकायतें पहुंची हैं जिनकी मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे हैं, जो स्कूल नियमों की अवहेलना करता पाया गया उसकी मान्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। सर्दी के कारण विद्यार्थी बीमार हो रहे हैं व धुंध के कारण एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा छुट्टियों का ऐलान किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि वह प्रतिदिन खुद तथा उनके नेतृत्व वाली टीम फील्ड में चैकिंग कर रही हैं, यदि किसी अभिभावक तथा किसी को भी कोई सूचना स्कूल के संबंध में पता चलती है तो वह विभाग को सूचित करें। विभाग द्वारा शिकायतकर्त्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने स्कूलों को अपील की कि वह नियमों की पालना करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News