युवाओं को America भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, दफ्तर सील

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:35 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब में युवाओं को गलत तरीके से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह जानकारी एसएसपी अमृतसर दिहाती चरणजीत सिंह सोहल ने दी है। युवाओं को गलत तरीके से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर एजेंटों पर छापेमारी के लिए जिलों में भेजी जा रही हैं। एसएसपी का कहना है कि अगर किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, अमेरिकी सरकार द्वारा 104 भारतीयों को वापस भेजा गया था, जिसमें अमृतसर के सलेमपुरा गांव के दलेर सिंह नामक युवक की शिकायत पर अमृतसर दिहाती पुलिस के राया थाने द्वारा ट्रैवल एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी अमृतसर दिहाती चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए दलेर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक ट्रैवल एजेंट ने 60 लाख रुपए लेकर उसे गलत तरीके से अमेरिका भेज दिया है, जिसके बाद पुलिस ने उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।  बता दें कि,  NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दलेर सिंह से मुलाकात की थी और एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि ऐसे अन्य ट्रैवल एजेंट भी हैं जो लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजते हैं, यदि उनके खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैवल एजेंटों पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो छापेमारी कर रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News