पंजाब में इन वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें, लगेगा भारी जुर्माना व लाइसेंस होगा रद्द
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 12:19 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंद्र) : शराब पीकर वाहन चलाने पर अंकुश लगाने के लिए शहर पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग नाकों की संख्या फिर से बढ़ा दी है। पुलिस विभाग को नए एल्कोमीटर प्राप्त हो गए हैं और कुछ पुराने को रिपेयर कराकर उपयोग में लाया गया है। बताया गया कि पहले ट्रैफिक पुलिस सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 4 नाकों पर ड्रंकन ड्राइविंग की जांच करती थी। हालांकि, 2 एल्कोमीटर खराब होने के कारण नाकों की संख्या आधी रह गई थी। अब नए एल्कोमीटर मिलने के बाद नाकों की संख्या पुनः 4 कर दी गई है।

बीते सप्ताह पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 130 चालान किए हैं। नाकों पर वाहन चालकों को रोककर एल्कोमीटर से जांच की जाती है और शराब की मात्रा पॉजीटिव पाए जाने पर मौके पर ही चालान किया जाता है। जुर्माने की राशि 5 हजार रुपए है और ड्राइविंग लाइसैंस 3 माह के लिए सस्पेंड किया जाता है, जिसकी सूची आर.टी.ओ. विभाग को भेजी जाती है। पुलिस ने बताया कि नाको की लोकेशन हर दिन बदल दी जाती है ताकि अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर किया जा सके और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

