बड़ी खबर: ADGP ने उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ में पुलिस के ADGP ने खौफनाक कदम उठा लिया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली। मामले की जांच के दौरान, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है। फिलहाल अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरन कुमार ADGP स्तर के आईपीएस अधिकारी थे। वाई. पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार हैं और वह मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर हैं जोकि कल भारत लौटेंगे। फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को सेक्टर 16 स्थित अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, फोरेंसिक टीम और सीएफएसएल की टीम आईपीएस के घर पहुंच गई है, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here