प्रशासन का दावा: 24 घंटों में मिलेगी कोविड-19 की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 10:40 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): अमृतसर में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और इसकी रोकथाम के लिए डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डा. के.के. तलवाड़, सैक्ट्री स्वास्थ्य डी.के. तिवाड़ी और जिला अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मौके फैसला लिया गया कि गुरु नानक मैडीकल कालेज और अस्पताल अमृतसर में हर व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट 24 घंटों में दे, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी और पॉजिटिव आए मरीज का इलाज शुरू कर उसकी संपर्क चेन को तोड़ा जा सकेगा। सोनी ने कहा कि हमें कोविड-19 पर जीत हासिल करनी है और इसलिए हम कोरोना को फैलने से रोकने के साथ-साथ इसके इलाज की ओर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री सोनी ने बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब में करीब 2.40 लाख लोगों के कोरोना के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4 हजार के करीब व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए हर तरह के प्रबंध मौजूद हैं और सरकार महंगी से महंगी इलाज प्रणाली की व्यवस्था भी सरकारी अस्पतालों में कर चुकी है। इसके इलावा प्लाज्मा थैरेपी के साथ पीड़ितों का इलाज भी शुरू किया जा चुका है, जिसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय पर सभी अस्पतालों में इलाज की कमांड सीनियर डाक्टरों के हाथों में है और वह स्टेट स्तर पर बनाए गए ग्रुपों में से भी जरूरत समय पर सलाह करके मरीजों की देखभाल में लगे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही हिदायतों पर अमल करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News