प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 06:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत गुरदासपुर जिला प्रशासन द्वारा जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा निजी खाद विक्रेताओं के स्टॉक की लगातार जांच की जा रही है। जिले में यूरिया खाद की कोई कमी न आए, इसके लिए किसानों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि जिला प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1852 जारी किया है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में स्थापित इस कंट्रोल रूम में अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं और वे कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली हर कॉल को सुनकर तुरंत उस पर उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर खाद की जमाखोरी या कालाबाजारी की सूचना दे सकते हैं।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि गुरदासपुर जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सभी डीलरों को निर्देश दिए कि वे अपने लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेज पूरे करके रखें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। साथ ही, स्टॉक बोर्ड पर रोजाना खाद का स्टॉक और रेट लिखा जाए। उन्होंने कहा कि डीलरों द्वारा किसानों को जो भी कृषि सामग्री बेची जाती है, उसका पक्का बिल काट कर दिया जाए और केवल आवश्यक सामग्री की बिक्री ही किसानों को की जाए, कोई अन्य अनावश्यक वस्तुएं किसानों को न दी जाएं। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान यदि कोई दुकानदार बिना बिल के खाद, दवाई या बीज बेचता पाया गया तो उसके विरुद्ध खाद नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने किसानों से भी अपील की कि खाद, कीटनाशक रसायन या बीज खरीदते समय दुकानदार से बिल अवश्य लें और यदि कोई डीलर बिल देने से इनकार करता है तो उसकी लिखित शिकायत संबंधित कृषि अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी या जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 1800-180-1852 पर कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News