Bouncers करते थे मारपीट... नशा मुक्ति केंद्र में प्रशासन की Raid, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 07:50 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : जिले में नशा मुक्ति केंद्र में रेड होने की खबर सामने आई है। जिले के गांव बुलाढेवाला में जिलाधीश के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग रेडक्रास ने छापामारी की, अवैध रुप से चल रहे इस नशा मुक्ति केन्द्र से 38 मरीजों को रेसक्यू कर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं संचालक को हिरासत में ले लिया जबकि मालिक फरार है।

रेड करने पहुंची टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार पिंक प्रीत सिंह कर रहे थे जबकि उनके साथ समाज कल्याण विभाग, रेडक्रास, ड्रग इंस्पेक्टर व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र पर 38 मरीज दाखिल थे जिनसे हजारों रुपए महीना वसूल किया जाता था। मानसिक रूप से बीमार नशे के आदि मरीजों के साथ संचालक के बाउंसर मारपीट करते थे। परिजनों ने नशा छुड़ाने के लिए मरीजों को भर्ती किया था जबकि अवैध रूप से चल रहे नशा केंद्र संचालकों द्वारा दवा के बदले मारपीट की जाती थी। इलाज के नाम पर उन्हें नशीली दवाइयां ही दी जाती थी। 

वहां मौजूद रोगियों ने बताया कि उनके साथ कैदियों जैसा व्यावहार किया जाता था जब भी कोई इसका विरोध करता तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। अगर कोई मरीज संतों या धार्मिक स्थलों पर जाना चाहता तो उन्हें मंजूरी नहीं थी। कई मरीजों ने रो-रो कर आपनी आप बीती सुनाई। नाम प्रकाशित न करने पर मरीजों ने बताया कि उनसे 8 से 10 हजार रुपए महीना वसूल किया जाता था और रोजाना मारपीट की जाती थी। उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया जाता था। नींद न आने पर उन्हें नशे की गोलियां दी जाती थी। नायब तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल संचालक कार्ज सिंह को हिरासत में लिया गया है जबकि असली मालिक मोहित बांसल फरार है। संचालक ने बताया कि उन्होंने लाइसेंस अप्लाई किया हुआ है और सेंटर चलाना उनकी गलती है। नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग ने वहां मौजूद 38 मरीजों को सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर लिया और संचालक के विरुद्ध पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News