जिले में प्रशासनिक फेरबदल, रजिस्ट्री क्लर्कों सहित 28 कर्मचारियों की ट्रांसफर

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 05:52 PM (IST)

लुधियाना (पंकज) : डीसी सुरभि मलिक ने प्रशासन में भारी फेरबदल करते हुए जूनियर सहायकों, क्लर्कों, रजिस्ट्री क्लर्कों सहित 28 कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, लिस्ट में शामिल सभी कर्मचारियों को तुरंत नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं!

जारी लिस्ट में पूर्वी तहसील में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क गोपाल कृष्ण को केंद्रीय तहसील में आरसी के साथ रिकॉर्ड रूम का अतिरिक्त चार्ज, संदीप कौर को आरसी पूर्वी, राजवीर सिंह को आरसी समराला, शिव कुमार को एआरआई शाखा, दीपक कुमार को फुटकल शाखा, राज कुमार को रिकार्ड रूम, राजनजित सिंह को एचआरसी शाखा, गगनदीप सिंह को शिकायत शाखा, शशि शर्मा को फुटकल शाखा, गुरप्रीत सिंह को रीडर तहसीलदार पश्चिम, कुलदीप सिंह को तहसील समराला, प्रदीप भट्टी को नजारत शाखा, अमित कुमार को तहसील पायल, सिमरनजीत कौर को तहसील पायल, इंदरजीत सिंह को तहसील पूर्वी, रिशु शर्मा को सदर कानूनगो शाखा, पियूष कटारिया को तहसील पायल, गुरमनप्रीत सिंह को शिकायत शाखा, मनदीप सिंह को तहसील रायकोट, अमरजीत सिंह को रिकॉर्ड रूम, सुखप्रीत सिंह को एसडीएम जगरांव, आरती को नजारत शाखा, गुरबाज सिंह को रिकॉर्ड कीपर वेस्ट तैनात किया है, जबकि सेवादारों में शामिल कुलजीत सिंह को जगरांव, पंकज को डीसी दफ्तर, कर्ण सिंह को एलएफ शाखा, जसविंदर सिंह को एआरआई शाखा और जगसीर सिंह को एसडीएम रायकोट दफ्तर में तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News