पंजाब में रजिस्ट्रियां कराने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर! एक बार फिर ...
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:46 AM (IST)

लुधियाना : पंजाब में रजिस्ट्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब की तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार का काम करने के लिए पिछले महीने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे जिसके बाद 4 मार्च को महानगर की तहसीलों में नायब तहसीलदारों ने सब-रजिस्ट्रार का काम करना शुरू कर दिया गया था परंतु उसके एक दिन बाद ही नायब तहसीलदारों ने रजिस्ट्रियां करने का काम बंद कर दिया गया था।
उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नए नियुक्त किए गए सब-रजिस्ट्रार रजिस्ट्रियां का काम फिर से करने लग गए थे। फिर से एक महीना बीत जाने के बाद नायब तहसीलदारों ने तहसीलों में वापसी करते हुए सब-रजिस्ट्रार का काम फिर से शुरू कर दिया गया है जिसके चलते ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी तहसील में नायब तहसीलदार अंकुश सिंह और नायब तहसीलदार अर्शप्रीत कौर ने सब-रजिस्ट्रार का पद संभाल लिया।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देश पर तहसील में रजिस्ट्री करने का काम किया जाएगा। तहसील में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वह उनके साथ संपर्क कर सकता है। हर व्यक्ति की नंबर के अनुसार ही रजिस्ट्री की जाएगी। उन्होंने एजैंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं, उसी के आधार पर रजिस्ट्री करने का काम किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज पूर्वी तहसील में सब-रजिस्ट्रार का पद संभालने के बाद पूर्वी दफ्तर के स्टाफ द्वारा नवनियुक्त सब-रजिस्ट्रारों को गुलदस्ता भेंट करके उनका सम्मान किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here