पंजाब में Thar वाली मेडम का कारनामा, बीच सड़क मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना (मनी): लुधियाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पी.ए.यू. रोड पर एक तेज रफ्तार थार चालक महिला ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। इसके बाद थार एक इमारत से टकरा गई, जिससे उस इमारत के पिल्लर और दीवार भी ढह गईं। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार मलबे के नीचे दब गया। मोटरसाइकिल चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पीएयू रोड पर एक महिला थार मोड रही थी कि अचानक उसने थार पर से नियंत्रण खो दिया और एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए एक इमारत से जा टकराई। इससे इमारत की दीवारें और खंभे ढह गए और मोटरसाइकिल सवार मलबे के नीचे दब गया। काफी मशक्कत के बाद मौके पर जुटे लोगों ने युवक को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पी.ए.यू. का एक कर्मचारी था। मृतक व्यक्ति सिख धर्म से संबंधित था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here