पराली के धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जरूरी एडवाइजरी जारी, लोग दें ध्यान!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:55 PM (IST)
फाजिल्का (नागपाल) : लोगों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने पराली के धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। हाल के दिनों में पराली जलाने और मौसम में बदलाव के कारण हवा में धुएं की मात्रा तेजी से बढ़ रही है, जिससे सांस की बीमारियां, आंखों में जलन, स्किन प्रॉब्लम, अस्थमा के मरीजों को परेशानी और बच्चों व बुजुर्गों में हेल्थ रिस्क बढ़ रहा है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल और डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर डॉ. नीलू चुघ ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा है कि हो सके तो धुएं वाले दिनों में घर से बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क जरूर पहनें, क्योंकि यह बारीक पॉल्यूटेंट पार्टिकल्स से सुरक्षा देता है। आंखों में जलन होने पर साफ ताजे पानी से स्प्रे करने और घर के अंदर हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है।
डिपार्टमेंट ने अस्थमा, हार्ट और फेफड़ों से जुड़े मरीजों के लिए खास निर्देश दिए हैं। मरीज़ों से कहा गया है कि वे अपने इनहेलर या दवाएँ हमेशा अपने पास रखें, बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न बदलें और साँस लेने में तकलीफ़, लगातार खांसी, सीने में जकड़न या आँखों में लाली बढ़ने पर तुरंत नज़दीकी हेल्थ सेंटर से संपर्क करें। डॉ. गोयल ने माता-पिता से भी अपील की है कि वे छोटे बच्चों को बाहर खेलने या ज़्यादा देर तक खुली जगह पर रखने से रोकें क्योंकि धुएँ का असर उनके फेफड़ों पर जल्दी पड़ता है। इसी तरह, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ज़्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

