बहिबल कलां गोलीकांड मामले में एडवोकेट सोहेल बराड़ गिरफ्तार, बड़े खुलासे होने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: बहिबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में जांच कर रही एस.आई.टी. ने फरीदकोट के एडवोकेट सोहेल सिंह बराड़ को गिरफ्तार किया है। एस.आई.टी मेंबर आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि सोहेल सिंह बराड़ की गिरफ्तारी से बड़े खुलासे होने की संभावना है। 

बता दें कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के रोष में संगतों ने 14 अक्तूबर (2015) को बहिबलकलां में धरना दिया था, जहां पुलिस फायरिंग में दो नौजवानों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इन मौतों को जायज ठहराने के लिए दावा किया था कि बहिबलकलां में एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। उन्होंने सबूत के तौर पर जिप्सी सरकार सामने पेश की। विशेष जांच टीम (फैंक) ने अपनी पड़ताल में दावा किया है कि पुलिस की जिप्सी पर गोलियां लोगों ने नहीं, बल्कि पुलिस ने खुद मारी है और यह गोलियां घटना स्थान पर नहीं फरीदकोट में एक वर्कशाप पर लाकर मारी गई थी। सोहेल बराड़ को फरवरी 2019 में जांच टीम ने गवाह बना लिया था तथा अदालत में उसने 164 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत बयान दर्ज करवाया था, लेकिन अब पुलिस ने सुहैल सिंह बराड़ को बहिबलकलां गोलीकांड में आरोपी के तौर पर नामजद कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News